लटेरी/सिरोंज के दो पटवारी सहित 4 पटवारियों पर कार्यवाही: एक आंगनबाड़ी सहायिका व उसके पति पर कार्रवाई, 27 लाख की राशि के गबन का हैं मामला

विदिशा डेस्क :

प्राकृतिक आपदा के समय जिले में 2017 से 2021-22 तक प्रभावित पीड़ितों को बांटने के लिए शासन से आई राहत राशि जिम्मेदारों ने अपने व परिचितों व रिश्तेदारों के खातों में राशि डालकर लाखों रुपए का गबन किया था।

जिसमें चार पटवारियों सहित एक आंगनबाड़ी सहायिका व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जारी किए हैं। इनपर 27 लाख रुपए से अधिक की राशि के गबन का आरोप है। इस गड़बड़ी की जानकारी महालेखाकार लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग कार्यालय ग्वालियर ने दी थी।

तत्कालीन पटवारी ने खुद के खाते में डाली राशि
शमशाबाद तहसील के तत्कालीन पटवारी मिट्ठूलाल सोलंकी ने 56470 रुपए स्वंय के खाते में भुगतान कर लिए। पटवारी अभी धार जिले में पदस्थ है।

आंगनबाड़ी सहायिका व पति ने किया 4.5 लाख का गबन
लटेरी तहसील केबीजूखेडी की आंगनबाड़ी सहायिका आशा सेन ने 55484 रुपए और प्राइवेट ऑपरेटर सोनू सेन 395313 रुपए की राशि का गबन किया है। सोनू आशा सेन का पति है।

पटवारी ने रिश्तेदारों के खाते में डाली आपदा की राशि
तत्कालीन लटेरी तहसील में पदस्थ पटवारी सुनील नामदेव ने रिश्तेदार मोनिका नामदेव के खाते में 126460 और ललिता बाई के खाते 109680 राशि डाली है। पटवारी सुनील सिरोंज तहसील में पदस्थ है,जिन्हें निलंबित किया गया है।

पटवारी ने पत्नी, दोस्त और कोटवार के खाते में रुपए डाले
गुलाबगंज तहसील के पटवारी मनोहर सिंह राजपूत ने पत्नी प्रीति राजपूत के खाते में 167188 रुपए, कोटवार अरविंद अहिरवार के खाते में 76524 रुपए और तीन मित्रों में जितेंद्र पांडे के खाते में 161411, दिनेश कुमार के खाते में 123599 रुपए और राहुल दीक्षित के खाते में 193664 रुपए डालकर 722386 की राशि का गबन किया। पटवारी को निलंबित कर दिया है।

पटवारी ने अपने ही खाते में डाले 360500 रुपए
सिरोंज तहसील के पटवारी जय नारायण साहू ने 360500 रुपए स्वयं के खाते में आहरण कर गबन किया है। वे भी निलंबित हो गए हैं।

Exit mobile version