एक डॉक्टर को यूं ही नहीं कहा जाता धरती का भगवान, यकीन नहीं होता तो यह वीडियो जरूर देखें

न्यूज़ डेस्क :

आज सारी दुनिया में एक डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता हैं। एक डॉक्टर की मृत इंसान को भी जीवित करने की काबिलियत रखता है कितनी भी जटिल से जटिल बीमारियां हो उनका उपचार या ऑपरेशन कर वह मनुष्य को नया जीवन देते हैं जिससे हम अपना सारा जीवन सुखमय व्यतीत कर पाते हैं आज के समय में तरह-तरह की बीमारियां इंसान को चैन से जीने नहीं देती लेकिन इन सारी बीमारियों का यदि इस धरती पर कोई इनको ठीक कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ एक डॉक्टर ही होता है डॉक्टर अपनी काबिलियत से किस तरह से जटिल से जटिल बीमारियों का ऑपरेशन कर हमें नया जीवन प्रदान करते हैं यदि आप अभी भी यकीन नहीं कर रहे हैं तो यह वीडियो जरूर देखें, एक बच्चे का जन्म हुआ और उस बच्चे की सांसे नहीं चल रही थी तभी महिला डॉक्टर ने अपने मुंह से उस बच्चे के मुंह पर मुंह लगाकर सांसे देना शुरू कर दिया चंद मिनटों में ही उस बच्चे की सांसे चलने लगी और वह मुस्कुराने लगा यह पूरा माजरा आगरा के सीएचसी केंद्र का है जहां एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन शरीर में कोई भी हलचल नहीं हो रही थी बच्ची को पहले तो ऑक्सीजन सपोर्ट दिया लेकिन जब उसमें भी लाभ नहीं हुआ तो महिला डॉक्टर ने माउथ टो माउथ रेस्पिरेशन देना प्रारंभ कर दिया जिससे बच्चे की सांसे लौट आए और वह मुस्कुराने लगा। यह वीडियो सचिन कौशिक नाम के एक पुलिस कर्मी में टि्वटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है डॉक्टर सुलेखा चौधरी पीडियाट्रिक सर्जन आगरा जिसमें वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला डॉक्टर बच्चे को सांसे लौटा रही है

डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा।

बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी। 

बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया, बच्ची में साँस आ गई।

Exit mobile version