भोपाल

MP बोर्ड 10वीं में 63.29% बच्चे पास: इंदौर के मृदुल पाल स्टेट टॉपर, टॉप टेन में 254 स्टूडेंट, स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया

भोपाल डेस्क :

माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। परिणाम गुरुवार दोपहर 12.27 बजे मंडल मुख्‍यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। रिजल्ट 63.29% रहा। यह पिछले साल से 3.75% अधिक है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं।

इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर इंदौर की प्राची गडवाल, सीधी की कीर्ति प्रभा और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी रहीं। तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डबरा, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रही। प्राइवेट (स्वाध्यायी) स्टूडेंट्स का रिजल्ट 17.11% रहा। इनमें भी छात्राओं ने बाजी मारी।

10वीं में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा- 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा, इसलिए 12वीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में ठीक नहीं रहा। फेल हुए बच्चों को फिर मौका मिलेगा। वे जून में ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा दे सकेंगे। हम भी प्रदेश में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे।

3852 सेंटर्स पर 9.65 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची। इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट की घोषणा के मौके पर नहीं बुलाया गया है।

प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 17.11% रहा

प्राइवेट (स्वाध्यायी) स्टूडेंट्स का रिजल्ट 17.11% रहा। इनमें भी लड़कियों ने बाजी मारी। कुल 18.06% लड़कियां पास हुईं। , लड़कों के पास होने का प्रतिशत 16.51 रहा। इसमें 1 लाख 44 हजार 547 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे। इनमें से 13 हजार 576 स्टूडेंट्स एबसेंट रहे। परीक्षा देने वाले कुल 1 लाख 30 हजार 971 छात्र-छात्राओं में से 22 हजार 324 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 3405 प्रथम, 11 हजार 312 द्वितीय और 7607 तृतीय स्थान पर रहे।

असफल छात्रों को जून में दोबारा परीक्षा देने का मौका

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स को VIDEO संदेश दिया। उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!