10th परीक्षा परिणाम घोषित- मंडला की अनुष्का MP 10वीं बोर्ड टॉपर: 41.9% स्टूडेंट्स फेल, 6 साल में सबसे खराब रिजल्ट; मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी

भोपाल डेस्क :

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 41.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए। यह 6 साल में सबसे कम है। पिछले साल की तुलना में 5.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स कम पास हुए। मेरिट में 82 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 37 छात्र और 45 छात्राएं हैं।

मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

क्लास 10th के टॉप 10 में 82 स्टूडेंट्स

दमोह का सबसे खराब परफॉर्मेंस, 9 जिलों में 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स भी पास नहीं

पिछले साल के मुकाबले इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 5.19 प्रतिशत (रेगुलर) कम रहा है। इस बार 58.10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 63.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। दमोह का परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा। यहां पर 41.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं।

9 जिले ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत छात्र-छात्राएं भी पास नहीं हुए। सबसे अच्छा परफॉर्मेंस नरसिंहपुर जिले का रहा। यहां पर 80.51 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। ओवर ऑल बात करें तो लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई है। 54.35 छात्र और 61.88 छात्राएं पास हुई हैं।

पूरक परीक्षा जून में होगी

हाई स्कूल के परिणाम घोषित करने के साथ ही पूरक यानी, सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। पूरक परीक्षाएं 10 जून से शुरू होगी।

यदि कोई गलती है तो यह करें स्टूडेंट्स

अंकसूची में यदि कोई गलती है तो स्टूडेंट्स 3 महीने के भीतर उसे नि:शुल्क सुधार करा सकते हैं। तीन महीने के बाद उन्हें सशुल्क आवेदन करना पड़ेगा।

यदि कोई संदेह है तो यह करें
यदि किसी स्टूडेंट को प्राप्त अपने अंकों को लेकर किसी प्रकार का संदेह है तो वे अपने प्राप्तांकों के सत्यापन के लिए अगले 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन MPOnline के पोर्टल www.mpbse.mponline.gov.in पर या फिर MPOnline के कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं।

9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

इस साल 9.65 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा थी। इस परीक्षा के लिए ​प्रदेश भर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। 2024 में 9 लाख 65 हजार हजार छात्रों परीक्षा दी है। इस परीक्षा के लिए ​प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेबसाइट और MPBSE MOBILE APP पर देख सकते हैं।

Exit mobile version