भोपाल

घरेलू गैस सिलेंडर पर हुए ₹200 कम: राजधानी भोपाल में अब 908.50 रु. और सबसे महंगी ग्वालियर-चंबल में कीमत 980 रुपए

भोपाल डेस्क :

केंद्र सरकार ने एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में 200 रुपए की कमी की है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू हो चुकी है। भोपाल में अब एलपीजी सिलेंडर 908.50 रुपए, इंदौर में 931, जबलपुर में 909.50, ग्वालियर में 986.50 और उज्जैन में 962.50 रुपए में मिलेगा।

हालांकि, दाम घटने पर भी ग्वालियर-चंबल में इसके रेट 1000 रुपए के आसपास ही हैं। मुरैना में गैस सिलेंडर 987 रुपए में मिल रहा है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा दाम यहीं पर हैं। ग्वालियर और भिंड में रेट 986.50 प्रति सिलेंडर है। निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी और रतलाम में रेट 980 रुपए से अधिक हैं।

भोपाल और मुरैना के रेट में 78 रुपए का अंतर
मुरैना में गैस सिलेंडर सबसे महंगा है, जबकि राजधानी भोपाल में सबसे सस्ता। दोनों शहरों में इसके रेट में 78.50 रुपए का अंतर है। भोपाल की ही तरह सीहोर में भी गैस सिलेंडर की कीमत 908 रुपए 50 पैसे है।

जबलपुर में 909.50 और शाजापुर में 916.50 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है। दमोह, सागर, विदिशा, डिंडोरी, अशोकनगर, अनूपपुर, कटनी और पन्ना में कीमत 926 रुपए तक है।

इससे पहले मार्च में हुआ था कीमतों में बदलाव
LPG के 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद भोपाल में इसकी कीमत 1108 रुपए 50 पैसे हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई थी।

जून 2020 से LPG पर नहीं मिल रही सब्सिडी
जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।

उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।
  • महिला के पास BPL और राशन कार्ड होने चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!